भारतीय स्टेट बैंक ने कुछ अवधि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों को घटा दिया है, जिसे 10 जनवरी 2020 से लागू भी कर दिया गया है. SBI 2 करोड़ रुपये से कम के एफडी पर ब्याज दरों में 15 आधार अंक यानी 0.15 फीसदी तक की कटौती की है. एसबीआई द्वारा एफडी दरों में इस कटौती के बाद अब आम लोगों के लिए यह 4.5 फीसदी से लेकर 6.10 फीसदी के करीब है. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों के लिए 5 फीसदी से लेकर 6.60 फीसदी के करीब हो गया है.SBI में अब 7 दिन से लेकर 45 दिन और 46 दिन से लेकर 179 दिन तक के लिए एफडी पर क्रमश: 4.50 फीसदी और 5.50 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है. 180 दिन से लेकर एक साल की अवधि के लिए यह दर 5.80 फीसदी है. वहीं, 10 साल तक के लिए एसबीआई ने ब्याज दर को 6.25 फीसदी से घटाकर 6.10 फीसदी कर दिया है. आइए जानते हैं कि ICICI बैंक, HDFC बैंक और एक्सिस बैंक में एफडी पर ब्याज दरें क्या हैं.
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?
more tips here https://mc-server.org
아시아 슬롯
Hongzhi 황제는 눈살을 찌푸리며 “방금 내가 묻고 있었는데 …”라고 말했습니다.
набор маркировочных знаков – магнитный неразрушающий контроль, пояс мерительный
omgomg onion – omg 4 gl, omg