FD से 3 गुना मुनाफा पाने का मौका! Mutual Fund में तेजी से पैसे होंगे डबल

0
511

नए साल के पहले दिन से लगातार शेयर बाजार नई ऊंचाइयों को छू रहा है. ऐसे में छोटे निवेशक अक्सर इस तेजी का फायदा उठाने से पीछे रह जाते हैं. इसीलिए फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स कहते हैं कि जिन लोगों को शेयर बाजार समझ नहीं आता है. उनके लिए म्यूचुअल फंड में पैसा लगाकर बड़े रिटर्न पाने का ये सही मौका है. क्योंकि साल 2020 की शुरुआत से मिड और स्‍मॉलकैप शेयरों में तेजी देखने को मिली है. पिछले 15 दिनों में मिडकैप और स्‍मॉलकैप इंडेक्स 3-5 फीसदी बढ़े हैं. इस तेजी के आने के पीछे कई वजहें हैं. पहला, लार्जकैप शेयरों का वैल्‍यूएशन काफी ज्‍यादा हो गया है. दूसरा, क्‍वालिटी मिड और स्‍मॉलकैप शेयरों में लिक्विडिटी की समस्‍या खत्‍म हो रही है. इसीलिए अगले एक साल में मिडकैप और स्‍मॉलकैप फंड्स 25 फीसदी तक का रिटर्न दे सकते हैं. फंड मैनेजर्स का मनाना है कि दुनियाभर के शेयर बाजार में तेजी लौटने लगी है. साथ ही, बजट में लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस टैक्स को हटाने पर फैसला हो सकता है.