बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार स्टार फिल्म सूर्यवंशी 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म को लेकर अच्छा खासा बज बना हुआ है और इसके ट्रेलर को लेकर फैन्स में जबरदस्त एक्साइटमेंट है. फैन्स के लिए गुड न्यूज ये है कि मार्च की शुरुआत में ही होली से पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो सकता है.एक बार फिर से अक्षय कुमार और कटरीना कैफ साथ में नजर आएंगे और रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा. फिल्म के मेकिंग वीडियो पहले ही रिलीज किए जा चुके हैं और अब फैन्स को इसके ट्रेलर का इंतजार है. ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके फिल्म के ट्रेलर की रिलीज से संबंधित जानकारी साझा की है.