1990 के दशक की शुरुआत में दोनों लॉस एंजिल्स में एक पार्टी में मिले थे। अन्नाबेला सिओरा तब उभरती हुई ऐक्ट्रेस थीं और वीनस्टीन एक युवा निर्माता। सिओरा ने कोर्टरूम में बताया कि कुछ वर्षों में जब वे एक दूसरे को जानने लगे तब कई ऐसे मौके आए जब हार्वी वीनस्टीन ने उनके साथ गलत इशारे किए। कोर्टरूम में उस रात की बात बताते हुए सिओरा फफक पड़ीं, जब जबरदस्तीन वीनस्टीन ने उनका गाउन खींचकर उनके साथ रेप किया था। रुंधे हुए गले से उन्होंने उस रात की पूरी कहानी बयां की। उन्होंने कोर्ट को बताया कि किस तरह वीनस्टीन ने अचानक से उन पर हमला बोला और रेप किया। उन्होंने बताया, ‘अपने मैनहट्टन अपार्टमेंट में वीनस्टीन उन्हें एक बेडरूम में ले गया। यहां उसने मुझे बिस्तर पर जाने के लिए मजबूर किया और जब मैं उससे किसी भी तरह से वहां से निकलने की कोशिश कीं तो जबरदस्ती रेप किया।’