सांसद शोभा के झूठे ट्वीट पर हुआ केस दर्ज

0
645

केरल पुलिस ने बीजेपी सांसद शोभा करांदलाजे के एक विवादित ट्वीट को लेकर उनके खिलाफ केस दर्ज किया है। कर्नाटक के उडुप्पी-चिकमंगलुरु से सांसद शोभा ने ट्वीट किया था कि केरल के मलप्पुरम में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) समर्थक हिंदुओं के घरों में पानी की सप्लाई रोक दी गई है। मलप्पुरम के एसपी अब्दुल करीम ने कहा, ‘बीजेपी सांसद शोभा करांदलाजे के खिलाफ आईपीसी 153ए, 120, 34 के तहत केस दर्ज किया गया है। उन्होंने झूठी और निराधार सूचना फैलाकर दो समुदायों के बीच वैमनस्यता फैलाने का काम किया है। उस इलाके में पानी की कमी सीएए के पास होने से भी पहले से है।’