संन्यास लेते ही इस भारतीय खिलाड़ी ने IPL पर साधा निशाना, कहा-इस टी20 लीग की वजह से…

0
952

नई दिल्ली. हाल ही में क्रिकेट को अलविदा कहने वाले भारतीय ओपनर वसीम जाफर ने टीम इंडिया के दो दिग्गजों राहुल द्रविड़  और वीवीएस लक्ष्मण काे लेकर बड़ा बयान दिया है. वसीम जाफर ने कहा है कि मौजूदा दौर में क्रिकेटरों को सम्मान और पहचान तभी मिलती है जब वे तीनों प्रारूपों में सफल होते हैं. जाफर ने क्रिकेट डाॅटकाॅम से कहा, ‘आपको तभी पहचान और सम्मान मिलेगा जब आप तीनों प्रारूपों में कामयाब हैं. मैं यह नहीं कहता कि चेतेश्वर पुजारा का सम्मान नहीं है लेकिन वह सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेलता है, कोई दूसरा प्रारूप नहीं. अब समय बदल गया है. मेरे समय में भी राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण जैसे खिलाड़ियों को उनका श्रेय नहीं मिला.’तीनों प्रारूपों में फिट खिलाड़ी को ही मिलती है पहचान वसीम जाफर के अनुसार आज का समय ऐसे खिलाड़ियों का है जो तीनों प्रारूपों में अपने को ढाल सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘कोई भी खिलाड़ी किसी एक प्रारूप को खेलकर नहीं टिक सकता. आपको तभी पहचान और सम्मान मिलता है जब आप तीनों प्रारूपों में फिट होते हैं. मैं ये नहीं कह रहा हूं कि चेतेश्वर पुजारा का सम्मान नहीं है, लेकिन स्वाभाविक रूप से वो सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे, कोई और प्रारूप नहीं.’इंडियन प्रीमियर लीग  पर हमला बोलते हुए वसीम जाफर ने कहा कि इस टी20 लीग के चलते घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को उनका हक नहीं मिला. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि समय बदल गया है. यहां तक कि मेरे खेलने के दौरान भी राहुल द्रविड़  और वीवीएस लक्ष्मण जैसे खिलाड़ियों को उनका श्रेय नहीं मिला. जो खिलाड़ी इन दोनों बल्लेबाजों के साथ टेस्ट खेला है वो जानता है कि ये दोनों कितने अहम थे. लेकिन हमें समय के साथ चलना होगा. आजकल टी20 क्रिकेट का जमाना है.’
दुर्भाग्य से वापसी नहीं हो सकी वसीम जाफर ने भारतीय टीम के लिए 31 टेस्ट और दो वनडे मैच खेले. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ दोहरे शतक भी लगाए. मगर वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर की ओपनिंग जोड़ी के चलते जाफर लंबे समय तक भारतीय टीम में अपनी जगह कायम नहीं रख सके. इस बारे में जाफर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मेरे पास कई मौके थे. मैं उनके काफी करीब भी पहुंचा, लेकिन दुर्भाग्य से मेरी टीम में वापसी नहीं हो सकी. मगर मैं किस्मत को बहुत मानता हूं.’