राज्यसभा की 55 सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव, बीजेपी को 12-13 सीटें जीतने की उम्मीद

0
607

राज्यसभा की 55 रिक्त सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव कराए जाएंगे और बीजेपी को उम्मीद है कि यह 12 से 13 सीटें अपने नाम कर लेगी। अगर बीजेपी इन सीटों को जीत लेती है तो ऊपरी सदन में इसकी संख्या 94-95 हो जाएगी। अगला चुनाव नवंबर में होगा जब बीजेपी को यूपी से सीटें आने की उम्मीद है। हालांकि, तब भी बीजेपी के लिए ऊपरी सदन में बहुमत की स्थिति में आना संभव नहीं है।इस चुनाव डीएमके और एआईएडीएमके 3-3 सीटें जीत सकती है।छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा सीटें हैं लेकिन 2022 में भी बीजेपी को ज्यादा सीटें मिलने की उम्मीद नहीं है क्योंकि इन तीनों ही राज्यों में सत्ता में नहीं है। इन तीनों राज्यों से बीजेपी के पास फिलहाल 21 सांसद हैं जिसकी संख्या 2022 में आधी हो जाएगी।