नई दिल्ली. आज आप राशन की दुकान (Ration Shops) से राशन लेते हैं तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल केंद्र सरकार ने जन वितरण प्रणाली की नई व्यवस्था वन नेशन वन कार्ड योजना (One Nation One Card Scheme) में लाभार्थियों को एक सहूलियत दी है. जिसके मुताबिक अब अगर लाभार्थियों के पास पुराना राशन कार्ड है तो उन्हें नया राशन कार्ड नहीं बनवाना पड़ेगा. देश के किसी भी हिस्से में राशन उन्हें पुराने राशन कार्ड के जरिए ही मिल जाएगा. केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि वन नेशन वन राशन कार्ड योजना लागू होने के बाद भी पुराना राशन कार्ड चलता रहेगा. इससे पहले ऐसा माना जा रहा था कि नई योजना में नया कार्ड बनेगा. केंद्रीय खाद्य, उपभोक्ता मामले तथा सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे ने यह बात कही है.फैल रहा है भ्रमपाटिल ने बताया कि ये योजना लागू होने के बाद किसी भी लाभार्थी को कोई नया राशन कार्ड नहीं दिया जाएगा. इस योजना में भी ग्राहकों के पास पुराना राशन कार्ड ही बना रहेगा. दरअसल, कुछ लोग अपना उल्लू सीधा करने के लिए यह भ्रम फैला रहे हैं कि नई योजना में नया राशन कार्ड बनेगा. इसके लिए वह कुछ लोगों से पैसे भी ले रहे हैं कि किसी जिले के सभी राशन कार्ड छापने का ठेका उन्हें दिलवा देंगे. ऐसे ही एक गिरोह को दिल्ली पुलिस ने पकड़ा भी है.