महिला ने पति की शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि वह उसे मां नहीं बनने दे रहा। कहता है कि इससे उसकी सुंदरता पर असर पड़ेगा। इसके अलावा महिला ने पति पर दहेज के लिए मारपीट करने का भी आरोप लगाया है। फिलहाल महिला ने एसएसपी ऑफिस में शिकायत दर्ज करवाई है। अब कविनगर थाने को जांच सौंपी गई है।महिला का आरोप है कि बीते पांच साल में वह 4 बार गर्भवती हुई, लेकिन उसका गर्भपात करवा दिया गया। महिला का कहना है कि पति कहता है कि अगर वह एक बार मां बन गई तो उसकी सारी सुंदरता समाप्त हो जाएगी, फिर वह उसके साथ कैसे रह पाएगा।