फोटोग्राफर्स ने कहा जेनेलिया को भाभी, ऐसा था रितेश की वाइफ का रिएक्शन

0
1094

बॉलीवुड के पावर कपल्स रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा अक्सर कैमरे पर साथ नजर आते हैं. फोटोग्राफर्स की भी दोनों से अच्छी दोस्ती हैं. इसके अलावा रितेश और जेनेलिया की टिकटॉक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होती है. हाल ही में रितेश देशमुख और जेनेलिया कुली नंबर 1 की रैप अप पार्टी पर पहुंचे थे.पार्टी में भी जेनेलिया और फोटोग्राफर्स की दोस्त साफ नजर आई. जेनेलिया की फोटो क्लिक करते हुए पैपराजी इतने सहज थे कि वह उन्हें ‘वाहिनी’ यानी भाभी कहकर बुला रहे थे. वायरल हो रही वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि जेनेलिया की तस्वीरें क्लिक करते हुए वह कितने सहज थे.जेनेलिया मोनोक्रोम शॉर्ट और व्हाइट टीशर्ट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने इसके साथ हाई हील्स का पेयर भी पहना हुई था. वहीं, रितेश देशमुख पहली बार इस नए लुक में नजर आए. रितेश ने आइस ब्लॉन्ड हेयर करवा रखे थे. रितेश के ग्लास भी बिल्कुल अलग नजर आ रहे थे और इसके बावजूद वह काफी सहजता से फोटो के लिए पोज दे रहे थे.