फेसबुक छोड़ रहे PM मोदी? मार्क जकरबर्ग ने कभी उनके लिए बदला था अपना प्रोफाइल फोटो

0
663

नई दिल्ली
पीएम नरेंद्र मोदी अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को छोड़ने पर विचार कर रहे हैं। उन अकाउंट्स को जिनपर उनके करोड़ों फॉलोअर्स हैं। ये फॉलोअर्स सिर्फ भारत से नहीं बल्कि विदेशों में भी हैं। विदेशों में उनकी लोकप्रियता ही है कि खुद फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने उन्हें कंपनी के हेडक्वॉर्टर्स में बुलाया था और मोदी सरकार के फ्लैगशिप प्रोग्राम ‘डिजिटल इंडिया’ के समर्थन में अपनी प्रोफाइल पिक्चर तक बदल डाली थी।बात सितंबर, 2015 की है जब जकरबर्ग ने पीएम मोदी को इनवाइट किया था। वह कैलिफॉर्निया स्थित फेसबुक हेडक्वॉर्टर्स में टाउन हॉल मीटिंग के लिए गए थे। पीएम मोदी से मुलाकात के ठीक कुछ देर पहले जकरबर्ग ने फेसबुक पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदल डाली थी। इसके बाद पीएम मोदी ने और भारत में उनके कई प्रशंसकों ने अपनी फोटो बदल दी थी।