नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के निहाल विहार से दंगों की अफवाह फैलाने के आरोप में साइबर क्राइम सेल ने एक 24 साल के शख्स को गिरफ्तार किया गया है. हिंसा से जुड़ी भ्रामक जानकारी वायरल करने के लिए वह सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहा था. उसका मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है और कथित सोशल मीडिया पोस्ट की पुष्टि उसकी प्रोफाइल से की गई है. इस मामले में अबतक करीब 50 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.दिल्ली पुलिस की जांच में पता चला है कि, रविवार की रात दिल्ली में दंगे फैलने की अफवाह फैलाने के लिए बाकायदा साजिश के तहत बाहरी लोगों की मदद ली गई. दिल्ली के बाहर जिन लोगों ने योजना रची, वे लोग भी पुलिस के निशाने पर आ गए हैं.