देश को रणनीतिक लिहाज से अहम गंतव्यों पर एक मजबूत सुरंग प्रणाली की जरूरत है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को यह बात कही। उन्होंने कहा कि अगले पांच साल में सुरंगों के निर्माण का एक लाख करोड़ रुपये का काम किया जाएगा। गडकरी ने कहा कि इसके साथ ही छोटे और बड़े सभी सक्षम खिलाड़ियों को अवसर देने की जरूरत है। इसके लिए तकनीकी और वित्तीय बोली के मानदंडों को उदार करने की जरूरत है। उन्होंने एसोचैम और राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना निगम लि. द्वारा भूमिगत निर्माण और सुरंग पर एक कार्यशाला में वरिष्ठ अधिकारियों, अंशधारकों और उद्योग के लोगों के साथ बैठक के बाद कहा, ‘‘देश में रणनीतिक गंतव्यों पर सुरंग बनाने की जरूरत है, जिससे सभी मौसम परिस्थितियों में संपर्क सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। हम अगले पांच साल में सुरंग निर्माण पर एक लाख करोड़ रुपये खर्च करेंगे।’’