पहली बार रेलवे देगा घर से सीट तक सामान पहुंचाने की खास सर्विस, इन ट्रेनों में जल्द हो सकती है शुरूआत

0
1061

तेजस एक्सप्रेस को मिले बेहतर रिस्पॉन्स के बाद अब इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन एक नए सेगमेंट में ट्रेन चलाने जा रही है. हमसफर एक्सप्रेस की तर्ज़ पर इंदौर से वाराणसी रूट पर सिर्फ थ्री-एसी कोच की ट्रेन चलाई जाएगी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, रेलवे इस ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को खास सुविधाएं देने पर भी विचार कर रहा है. अभी तक ट्रेन में सफर करने वाले पैसेंजर को खुद ही अपना सामान लेकर स्टेशन तक जाना होता है. लेकिन अब आपको जल्द अपने सामान को लेकर खास सुविधा दी जाएगी. इसके तहत अगर आपने टिकट बुक कर लिया है और टिकट कन्फर्म है तो रेलवे आपका सामान आपके घर से लेगा, फिर उसे आपकी सीट तक पहुंचा देगा. इसी तरह आपको जहां जाना है वहां ट्रेन के पहुंचने पर स्टेशन से आपका सामान आपके घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भी रेलवे की ही होगी. ये सुविधा बहुत ही मामूली शुल्क में मिल जाएगी.