एक लंबे समय से चले आ रहे सारेगामापा लिटल चैंप एक लंबे समय से चले आ रहे इस सिंगिंग रिएलिटी शो में उदित के साथ उनके ही समकालीन कुमार शानू और अलका याग्निक ट्रायो के रूप में जज की कुर्सी पर दिखाई देंगे। इस खास मुलाकात में वह अपने टे आदित्य की शादीपर बातें करते हैं :”आदित्य मेरा इकलौता बेटा है। मुझे उनके ऊपर बहुत गर्व है। पहले मैं आदित्य की तारीफ नहीं करता था। वह बचपन से ही एक प्यारा बच्चा था। लेकिन जब वह बड़ा हुआ, उसने मिठीबाई कॉलेज से अपना ग्रैजुएशन किया। उसने मुझसे कहा कि मुझे लंदन जाकर वोकल म्यूजिक सीखना है, तब मैंने उसे 2 साल के लिए वहां भेजा। पर हर इंसान से गलतियां तो होती ही हैं, तब जाकर वह कुछ सीखता है। जब एक-दो बार आदित्य का नाम कॉन्ट्रोवर्सी में आया, तो मैंने उनसे बात नहीं की और सोचा वह खुद इस बात से अपनी जिंदगी में सीखेगा। एक सिंगर, ऐक्टर और ऐंकर होने के नाते मेरा बेटा समझदार बन गया है।”