नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण की शादी की खबरें काफी दिनों से सुर्खियों में थी। सेट पर अनाउंसमेंटे की गई थी कि 14 फरवरी को दोनों शादी करेंगे। लेकिन बता दें कि दोनों ने शादी कर ली है। दोनों का एक वीडियो सामने आया है जिसमें इंडियन आइडल के सेट पर दोनों एक दूसरे को माला पहना रहे हैं और सामने अग्नि कुंड रखा था जो फेरों के समय होता है। इस दौरान शो के बाकी जज भी वहां दिख रहे थे।वैसे बता दें कि ये सब सिर्फ शो में हो रहा है।