जनवरी बनेगी ‘जुलाई’, पूरे महीने बारिश के आसार

0
592

नई दिल्ली
जनवरी का महीना बारिश के रेकॉर्ड बनाने की तरफ बढ़ रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार, इस पूरे महीने बारिश और बादलों की आवाजाही देखने को मिलेगी। एक के बाद एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से जनवरी के बाकी बचे पंद्रह दिनों में भी मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा। आज रात से फिर एक बार हल्की बारिश होगी और गुरुवार को वह तेज बौछारों में बदल जाएगी।मौसम विभाग के अनुसार, इसकी वजह से दिन के समय भी लोगों को सर्दी का अहसास होगा। इस पूरे हफ्ते तापमान 18 डिग्री से नीचे ही बना रहेगा। 16 जनवरी को दिन का तापमान 15 डिग्री तक गिर सकता है। सोमवार रात कई इलाकों में बारिश हुई। मंगलवार को भी राजधानी में बादल छाए रहे। अधिकतम तापमान 17.7 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री रेकॉर्ड किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here