चुपके से कर रहा था तीसरी शादी तभी पहुंची पहली पत्नी

    0
    526

    लंबे-चौड़े कद काठी वाले आसिफ़ को लोगों ने जमकर पीटा. आक्रोशित भीड़ ने उनकी शर्ट-पैंट फाड़ दी. दुल्हे की किसी तरह जान बची.हालांकि पाकिस्तान में बहुविवाह वैध है. एक पुरुष चार शादियां कर सकता है लेकिन दूसरी शादी पहले की पत्नियों की सहमति के बाद ही होती है. मगर आसिफ़ ने ऐसा नहीं किया था.मदिहा शादी के आयोजन स्थल पर आसिफ़ को भला बुरा कहने लगीं तो लड़की वालों के एक रिश्तेदार उनसे पूछा, ”बहन मामला क्या है?” जवाब में मदिहा सिद्दीक़ी ने कहा, ”यह मेरा पति है और वो इस बच्चे का पिता भी है. उसने मुझसे कहा था कि वो तीन दिनों के लिए हैदराबाद जा रहा है.” मदिहा अपने नन्हे बेटे के साथ थीं. वो अपने सास और जेठानी को भी साथ लाई थीं.