चीन और पाकिस्तान पर नजर, भारत सीमा के पास बनाएगा 5 थिएटर कमांड

0
886

चीन और पाकिस्तान की सीमा पर भारत अब बड़ी तैयारी में जुट गया है। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि भारत पड़ोसी पाकिस्तान और चीन की सीमा के पास 5 थिएटर कमांड बनाएगा। रावत ने कहा कि पाकिस्तान के लिए जम्मू-कश्मीर में अलग थिएटर कमांड बनाया जाएगा। एक अन्य कमांड जम्मू में भी बनाया जा सकता है।रावत ने सैन्य सुधार के बड़े अजेंडे की घोषणा करते हुए कहा कि बड़ी सैन्य खरीद के लिए भारत नई नीति पर चलेगा। जनरल बिपिन रावत ने सोमवार को कहा कि वायुसेना के लिए 114 लड़ाकू विमानों सहित बड़े सैन्य साजो-सामान की खरीद की एक नयी नीति अपनाई जाएगी और घरेलू रक्षा उद्योग को प्रोत्साहित किया जाएगा। जनरल रावत ने कहा कि एक बार में ही बड़े रक्षा सौदे करने से एक अवधि के बाद ये साजो सामान (आगे चल कर) अनुपयोगी हो जाएंगे क्योंकि तकनीक काफी तेज गति से आगे बढ़ रही है।