गर्मी से कोरोना का फैलाव होगा कम, लेकिन तापमान बढ़ने में है अभी देरी

0
996

कुछ एक्सपर्ट्स मानते हैं कि गर्मी बढ़ने पर कोरोना वायरस का फैलाव कम हो सकता है, लेकिन मौसम अभी ठंडा बना हुआ है। 12 मार्च तक के पूर्वानुमान के मुताबिक अभी कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है, अगले कुछ दिनों में तापमान नहीं बढ़ने जा रहा है।मौसम विभाग ने पिछले दिनों मार्च-अप्रैल-मई के दौरान उत्तरी पश्चिमी, पश्चिमी और मध्य भारत में सामान्य से अधिक गर्मी की भविष्यवाणी की थी। हालांकि, 6 से 12 मार्च के बीच दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से कम (2-5 डिग्री सेल्सियस) रहने की बात कही गई है।