आपके लिए बजट से जुड़ी बड़ी खबर है. पिछले 2 सालों से इक्विटी मार्केट जिस लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस टैक्स यानी LTCG से परेशान है उससे बजट में बड़ी राहत मिल सकती है. सीएनबीसी-आवाज़ को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक सरकार बजट में कुछ शर्तों के साथ LTCG की प्रभावी दर जीरो कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक बजट में LTCG में बड़ी रियायत देते हुए सरकार इक्विटी और नॉन इक्विटी प्रोडक्ट पर बड़ी राहत दे सकती है. बजट में MFs, वेंचर कैपिटल, रियल एस्टेट को भी बड़ी राहत मिलना संभव है. सूत्रों के मुताबिक बजट में LTCG यानी Long term capital gains tax के मोर्चे पर बड़ा ऐलान हो सकता है, इसके लिए मसौदा भी तैयार कर लिया गया है.