दिल्ली विधानसभा चुनावों की वोटिंग खत्म होने के बाद शनिवार की शाम को सामने आए एग्जिट पोल के नतीजों को देखने के बाद भी बीजेपी के नेता दिल्ली में सरकार बनाने के दावे पर कायम हैं। बीजेपी नेताओं का मानना है कि आप 30-32 से ज्यादा सीटें नहीं जीत पाएगी, जबकि बीजेपी 36 से 38 सीटें जीतकर सरकार बनाने में कामयाब रहेगी। बीजेपी नेताओं का आकलन है कि कांग्रेस को भी एक-दो सीटें मिल सकती हैं।
एग्जिट पोल के नतीजों को सिरे से खारिज करने के पीछे बीजेपी नेता कई तर्क दे रहे हैं। सबसे बड़ा तर्क तो पोल कंडक्ट करने की टाइमिंग और सैंपल साइज को लेकर दिया जा है।