एक इंसान की मौत का कारण बना पौधा : आईये जाने यह खबर

0
587

2014 में ब्रिटेन के देहात में एक बड़े फार्म की देखरेख करने वाले माली की अचानक मौत हो गई। उसके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। उसकी मौत क्यों हुई, इसकी वजह का पता नहीं चल पा रहा था, लेकिन मुकदमे के दौरान सबूत पेश हुए कि उसकी मौत फूलों के एक लोकप्रिय पौधे की वजह से हुई। इस फूल वाले पौधे का नाम है एकोनिटम। इसके खिले हुए फूल के कई नाम हैं जैसे – भेड़िए का दुश्मन, शैतान की हेलमेट, क्वीन ऑफ प्वायजन्स। इन नामों से इसकी खासियत का अंदाजा लगाया जा सकता है। सच यही है कि एकोनिटम दुनिया का सबसे खतरनाक पौधा है क्योंकि ये हार्ट की गति को धीमा कर देता है जिससे मौत हो जाती है।