महाराष्ट्र में उद्धव सरकार के मंत्रियों में मनभेद और मतभेद खत्म करने के लिए एक नई ‘महा विकास अघाड़ी समन्वय समिति’ का गठन किया जाएगा, ताकि सरकार में रोज आ रही परेशानियों को हल किया जा सके। इसमें प्रमुख मंत्रियों को भी जगह दी जाएगी। दरअसल, शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस मंत्रियों के बीच रोज अनबन की खबरें आ रही हैं। इन्हें दूर करने के लिए नई पहल की जा रही है। पार्टी स्तर पर भी कांग्रेस के मंत्री लगातार शिकायत कर रहे हैं कि उनकी एक नहीं सुनी जा रही है। यहां तक कि अधिकारी नहीं दिए गए हैं और जिन्हें दिए गए हैं, उनकी वे सुनते नहीं हैं। ऐसे में मंत्री रहकर भी वे क्या करें? कई मंत्री कार्यालय में अब नहीं बैठ पा रहे हैं। कांग्रेस के मंत्रियों ने इसकी शिकायत आलाकमान तक से की है।