इन तीन सरकारी इंश्योरेंस कंपनियों का जल्द होगा विलय!

0
638

सरकारी जनरल इंश्योरेंस कंपनियों नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड का ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में विलय हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वित्त मंत्रालय से इन तीनों कंपनियों के विलय को सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है और बजट से पहले या बाद में कभी भी इस विलय की औपचारिक घोषणा हो सकती है.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोलकाता में सोमवार को इन तीनों कंपनियों के विलय को मंजूरी देने के लिए नेशनल इंश्योरेंस कंपनी की बोर्ड की बैठक हुई थी. इसी बैठक में इनके विलय को मंजूरी दी गई. नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के बोर्ड द्वारा विलय को मंजूरी देने से पहले ही ओरिएंटल और यूनाइटेड इंडिया का बोर्ड इसे मंजूरी दे चुका था. इसके लिए इन दोनों कंपनियों के बोर्ड की बैठक शुक्रवार को हुई थी. इस विलय में न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी भी शामिल हो सकती है.