आसिम रियाज ने हिमांशी खुराना संग शेयर की एडिटेड फोटो, एक्ट्रेस को बताया रानी

0
1023

बिग बॉस 13 शो के दौरान आसिम रियाज और हिमांशी खुराना के बीच शुरू हुआ रिलेशन आज और भी स्ट्रॉन्ग नजर आ रहा है. पिछले दिनों आसिम के परिवार वालों से हिमांशी की मुलाकात की खबरों ने काफी चर्चा बटोरी थी. अब एक बार फिर आसिम और हिमांशी की एक एडिटेड फोटो चर्चा में है. दरअसल, आसिम ने हिमांशी के साथ अपनी एक एडिटेड फोटो शेयर की है जिसके साथ उन्होंने हिमांशी को अपनी रानी भी कहा है.आसिम ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर हिमांशी खुराना के साथ एक फोटो शेयर की थी. इस फोटो में दोनों एक ही कलर के कपड़ों में नजर आए. आसिम ने फोटो में थोड़ी एडिट‍िंग की थी. उन्होंने अपने और हिमांशी के सिर पर क्राउन इमोजी डाली थी. मतलब साफ है कि आसिम हिमांशी को अपनी रानी बता रहे हैं. खैर शो के दौरान आसिम ने हिमांशी के लिए अपने प्यार का इजहार किया था. अब शो के खत्म होने के बाद वे हिमांशी संग अपने रिलेशन को और बेहतर की कोश‍िश कर रहे हैं.