संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को लेकर चर्चा गरम है. फिल्म से आलिया भट्ट के लुक के पोस्टर भी रिलीज कर दिए गए हैं. मूवी में आलिया माफिया क्वीन के किरदार में हैं. इसी बीच खबरें हैं कि कटरीना कैफ भी इस फिल्म में हो सकती हैं.दरअसल, हाल ही में कटरीना कैफ ने संजय लीला भंसाली के ऑफिस विजिट किया. इसके बाद से खबरें आईं की कटरीना कैफ संजय लीला भंसाली संग काम करने वाली हैं. कटरीना आलिया की फिल्म में डांस नंबर करती दिख सकती हैं. हालांकि, इसे लेकर अभी तक ऑफिशियल कुछ भी नहीं आया है.इसमें कोई शक नहीं है कि कटरीना कैफ एक बेहतरीन डांसर हैं. कटरीना ने चिकनी चमेली, शीला की जवानी, जरा जरा टच मी, सुरैया जैसे कई बेहतरीन डांस नंबर दिए हैं. अब संजय लीला भंसाली की फिल्म में कटरीना नजर आएंगी या नहीं ये देखना मजेदार होगा.