दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर से करिश्मा करते हुए प्रचंड जीत दर्ज की है। पिछले चुनाव के मुकाबले बीजेपी ने अपने वोट प्रतिशत में अच्छी खासी बढ़त हासिल की है और कुछ ज्यादा सीटें भी जीती है। हालांकि पूरे चुनाव परिणाम में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। 2013 के विधानसभा चुनाव से पहले लगातार 15 साल दिल्ली में राज करने वाली कांग्रेस का जनाधार पूरी तरीके से खत्म हो चुका है। इस करारी शिकस्त के बावजूद कांग्रेस के बड़े नेता उत्साह के साथ अरविंद केजरीवाल के लिए बधाई के शब्द बोल रहे हैं। आइए जानते हैं केजरीवाल की जीत पर कांग्रेसी नेताओं ने क्या क्या कहा।कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की जीत पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बधाई दी है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘केजरीवाल और AAP को दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने पर बधाई और मेरी शुभकामनाएं।’