महाराष्ट्र की महाविकास आघाडी में मुंबई की नाइट लाइफ के मुद्दे पर एकराय नहीं हो पाई है। राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने ट्वीट कर कहा है कि पहले इस प्रस्ताव पर कैबिनेट में चर्चा होगी, उसके बाद कोई फैसला लिया जाएगा। इसलिए शिवसेना के युवा नेता और पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे की पहल पर 27 जनवरी से मुंबई में मॉल्स और रेस्त्रां खुले रहने की घोषणा पर फिलहाल सवालिया लग गया है।हालांकि, गृह मंत्री अनिल देशमुख ने दूसरा ट्वीट कर यह साफ किया है कि अगर यह प्रस्ताव बीकेसी, मरीन ड्राइव, लोअर परेल जैसे किसी विशेष एरिया के लिए है या फिर मॉल्स और मिल कंपाउंड के अंदर बने होटल रेस्त्रां आदि के लिए मर्यादित हो, तो इसे जल्द से जल्द लागू किया जा सकता है। रविवार को देशमुख ने कहा कि इससे पुलिस पर कितना दबाव बनेगा, इसकी भी समीक्षा की जाएगी और उसके बाद निर्णय लिया जा सकता है। यदि यह 24×7 करना है, तो हमें अपना बल बढ़ाना होगा। उन्होंने आगे कहा कि इस संबंध में राज्य प्रशासन निर्णय लेगा।
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!
try this website tronlink pro for pc